एक सर्वे एजेंसी का स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के साथ ही आम आदमी पार्टी बौखला गयी. खासकर योगेन्द्र यादव और ये लोग नरेन्द्र मोदी पर कीचड़ उछालने लगे कि नरेन्द्र मोदी पैसा देकर अपने पक्ष में सर्वे करवाते हैं. हालांकि मोदी के खिलाफ तो ये कोई सबूत दे नहीं सके लेकिन ये खुद जरूर बेनकाब हो गये. खुद योगेन्द्र यादव ने ही पिछले साल देश में राहुल की लोकप्रियता 42% तथा नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता 5% बताने वाला सर्वे रच डाला था. अंदाज़ा लगाइये कि उन्होंने कितना "मोटा माल" खाया होगा इस फर्ज़ी सर्वे को करने के लिये... आपको क्या लगता है ?
No comments:
Post a Comment