Tuesday, January 21, 2014

ध्यान दे... अभी अभी इंडिया न्यूज़ पर एक वरिष्ठ वकील ने(रविन्द्र कुमार) ये खुलासा किया है कि जिस युगांडा की महिलाओं के साथ बत्तमीजी के आरोपी मंत्री "सोमनाथ भारती" को बचाने के लिए केजरीवाल जी दिल्ली पुलिस पर ही आरोप लगा रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वो मंत्री "सोमनाथ भारती" उन युगांडा की महिलाओं के घर के पास ही रहता है और उन महिलाओं से उसकी २००६ से एक मामले में मुकद्दमेबाजी चल रही है |मंत्री बनने के बाद उसने अपने पद का इस्तमाल उन महिलाओं को सेक्स और ड्रग्स के झूठे आरोप में फंसाने में करने का प्रयास किया जिसे दिल्ली पुलिस की सूझबूझ ने होने नहीं दिया, महिलाओ के टैस्ट में भी कोई नशे के सेवन का सबूत नही मिला है और केजरीवाल बिना जांचे अपने मंत्री को बचाने के लिए अनशन पर बैठ गया, उन्हे भारत से प्यार है या अपने भारती से ??

Don't Forget to Share

No comments:

Post a Comment