Tuesday, January 14, 2014

उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव जी की समाजवादी सरकार ने TIMES NOW पर मुज्ज़फरनगर दंगों का सच दिखाने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था और आज प्रतिबंध हटा भी लिया है | अब प्रश्न ये है कि क्या TIMES NOW एवं बाकी मीडिया अखिलेश यादव को 'तानाशाह' कहेगी? या मीडिया पर प्रतिबन्ध लगाने के बारे में अखिलेश यादव के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी? जस्टिस काटजू साहब ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जबकि वो तो प्रेस काउन्सिल के अध्यक्ष भी है ,काटजू साहब क्या आप अपराधियों की माफी के लिए ही सामने आ सकते हो मीडिया के अधिकारों के लिए नहीं ?सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी जी ,आप तो बहुत बोलते हो लेकिन आज आपके पास मोदी की तुलना औरंगजेब से करने का समय तो था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार से मीडिया पर प्रतिबन्ध के मामले में एक सवाल तक पूंछने का समय नहीं मिला क्यों ? क्या आप भूल गये है कि आप सिर्फ कांग्रेस पार्टी के मंत्री नहीं बल्कि पूरे देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हो ?

Don't Forget to Share

No comments:

Post a Comment