Tuesday, February 4, 2014

नरेंद्र मोदी जिनके बारे मे कहते नही थकते मीडीया और दूसरे नेता जैसे मनीष तिवारी, नरेंद्र दामोदरदास मोदी है इनका नाम, 2014 मे दिल्ली मे अभिषेक करने की तैयारी ! इशरत जहाँ के केश मे कॉंग्रेस ने लगाया ज़ोर, मोदी को पकड़ने को लगा दी टीम सरकारी, उसका लोकतंत्र मे कौन कुछ बिगाड़ सकता है जिसकी नीतिया है देश की जनता को प्यारी ! गुजरात मे 2007के चुनाव मे सोनिया ने यमराज बताया और गाली दी बहुत सारी, लेकिन जनता सब जानती है, कॉंग्रेस को दाव उलटा पड़ गया और हार मिली करारी ! राहुल, सोनिया को पर्दे मे रख और केशुभाई के सहारे 2012मे नीति बनाई न्यारी, चुनाव परिणाम फिर से यही रहा कॉंग्रेस इस बार फिर बुरी तरह हारी ! जैसे ही भाजपा ने दी बागडोर चुनाव की मोदी को तो नीतीश ने दिखाई होशियारी, भाजपा के कुछ दिग्गज हुए थोड़ा नाराज़ लेकिन दो चार दिन मे उतर गयी खुमारी !आशा की किरण दिखी और हटने लगा है अंधेरा तो कॉंग्रेस मे मच रही है मारामारी, 2014चुनाव नज़दीक आ रहा है और जनता ने ठाना है कि इसबार है मोदी को बारी !! - Avdhesh Rana

Don't Forget to Share

No comments:

Post a Comment