Don't Forget to Share
Sunday, February 2, 2014
आजम खान की भैंसे !आजम खान की भैंसे गुम हुई तो उत्तर प्रदेश पुलिस को मिल गया एक नया काम ,चारों तरफ खोज करने के बाद कुछ नहीं मिली तो लगाया मोदी की रैली पर इल्जाम !इनके घर के दूध की कमी को पूरा करने के लिए ढूंढे गए धर्मनिरपेक्ष भैंसों के व्यापारी , एक व्यापारी अपने साथ 3सेक्युलर भैंसे लाया जो देखने में लग रही थी बड़ी प्यारी ! बोला ये पहली भैंस राहुल जी के यहाँ से आयी है और दूध भी देती है भरपूर , बस इसमें थोड़ी दिक्कत ये है कि दूध देने के समय इनकी माँ होनी चाहिए पास में जरूर !दूसरी भैस दिखाके बोला ये भैंस मायावती जी की है और है दूध देने में है समर्थ , चारा कहीं भी खा लेती है लेकिन दूध के समय समझती है सिर्फ बहन जी के शब्दों का अर्थ ! ये तीसरी वाली आजकल बहुत पोपुलर है ये कभी कभी हो जाती है अपने आप के भी विरुध ,जब मर्जी होगी तभी दूध देगी और इसके साथ रहने वाली भैंसे हो जाती है गाय से भी शुद्ध ! कुछ पुलिस वालो को मेरठ की रैली के पास बची हुई भैंसे मिल ही गयी आखिर ,खान साब ने लेने से मना कर दिया बोले की मोदी की रैली में जाने से हो गयी है काफिर !दोस्तों हमारे देश में केवल हिन्दुओ के विरुद्ध बात करने वाला ही धर्मनिरपेक्ष कहलाता है , धर्म से पहले जो देश की बात करे तो उसपे साम्प्रदायिक होने का ठप्पा लग जाता है ! अवधेश राणा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment