हवाओं में ज़हर घोलने वालो सुनो फ़िज़ाए हमारे इशारो से चलती हैं !क्या मिटाओगे तुम हस्ती हिंदुस्तान की शेरो के जिगर में माँ भारती बसती हैं !!मौत का डर तुम बुजदिलो को होगा फौजी की जान देश के लिए हस हस के निकलती हैं तुम्हारा गोला बारूद क्या कर लेगा मेरा ऐ-दुश्मनों हमारे लिए दुआ भारत माँ के दिल से निकलती हैं मेरे देश के लोग अक्सर चूमा करते है उस जगह एक फौजी की जान जिस जगह पे निकलती है
No comments:
Post a Comment