कजरी सर की हालत उस नई बहू की तरह है, जिसने घर में आते ही सास-ससुर-देवर-भौजाई-ननद सभी को चोर-उचक्का-ठग घोषित कर दिया... फिर अपने "पहले प्यार यानी श्री धरना कुमार छिछोरे" की खातिर घर से भागने के बाद भी दहेज उत्पीडन का केस दायर करना चाहती है... जबकि वस्तुस्थिति ये थी कि ना तो उसे रोटी बनानी आती थी और ना ही पानी भरना....
No comments:
Post a Comment