Saturday, February 1, 2014

मोदी इफेक्ट ..बंगाल में बीजेपी बहुत तेजी से मजबूत होती जा रही है .. पांच फरवरी को होने वाली मोदी की ब्रिगेड रैली के प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद व पूर्व आइएएस अधिकारी विक्रम सरकार भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा राज्य के पूर्व पुलिस अधिकारी IPSरंजीत कुमार मोहंती ने भी भाजपा का साथ पकड़ा है। सीबीआइ के पूर्व अधिकारी IPSसुजीत घोष, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव IASएसके मगन, पूर्व आयकर अधिकारी IRS विश्वजीत दत्त व पूर्व रेल पुलिस अधिकारी IRTS आरएन दास, टाटा के पूर्व अधिकारी IITian & IIM- A Paas out एससी सक्सेना, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी IAS पी तायल, उद्योगपति सुशील अग्रवाल भी भाजपा में शामिल हुए हैं। इसके अलावा बंगाल के मशहूर संगीतकार व पार्श्व गायक बप्पी लहरी के पार्टी में आने के बाद भाजपा को निश्चित रूप से प्रदेश में लाभ मिलेगा।

Don't Forget to Share

No comments:

Post a Comment