Don't Forget to Share
Tuesday, January 21, 2014
परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा - विवेक ओबेराय स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह के समापन अवसर पर 12 जनवरी को नागपुर में युवकों की विशाल उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध अभिनेता विवेक ओबेराय ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. ओबेराय ने कहा कि समाज में अच्छे कार्य करने के लिए पहला कदम युवाओं को उठाना होगा. तमिलनाडू में आए सुनामी में किए गए समाज सेवा का जिक्र करते हुए विवेक ओबेराय ने संघ की तारीफ करते हुए कहा कि सूनामी के तबाही के समय सबसे पहले संघ के स्वयंसेवक पहुँचे थे. वहां पर संघ युवाओं की मदद से 24 घंटे के अंदर 16 ट्रक सहायता सामग्री पीडितों को भेज सके. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा से उनके प्रेरणा स्त्रोत रहे है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment