Monday, January 20, 2014

अगर बात ईमानदारी की ही है तो कायदा ये कहता है की उन ४ पुलिस वालों के साथ ये २ मंत्री भी ससपेंड होने चाहिए. 16 लोग ठण्ड से मर जाते हैं तब कोई अनशन नहीं, लगातार बलात्कार होते रहते हैं और कानून मंत्री रेप विक्टिम का नाम ले देते हैं तब कोई प्रदर्शन नहीं, राखी बिडला के डर से एक परिवार अपना घर छोड़ देता है तब कोई प्रदर्शन नहीं. और दिल्ली पुलिस के साथ मंत्री की बहस क्या हुई ये अब गड़तंत्र दिवस न मनाने देने की धमकी दे रहे हैं. वाह भाई वाह. ~ Maddy Thakur

Don't Forget to Share

No comments:

Post a Comment