Don't Forget to Share
Monday, January 13, 2014
मेरी बात पडकर अगर आखो मै लहू और दिल मे राष्ट्रवाद की चिंगारी भडक उठे तो ऐक शेयर अवश्य किजीऐगा ??ऐक बार चंद्रशेखर आजाद जी से किसी ने पूछा : पंडित जी आप क्रान्तिकारीयो के दल के नेता है,आऐ दिन अंग्रेजो का धन और हथियार लूटते है सब कूछ आप ही के पास रहता है ,,थोडे से पैसे निकालकर अपने माँ बाप की गरीबी लाचारी दूर क्यो नही कर देते तुम्हारे बगैर बेचारे बडे ही बूरे दिन भुगत रहे है,,रहने खाने के वान्दे हैं !! आजाद जी ने कहा: अगर मेरे माता पिता की भूख और लाचारी मेरे देश की आजादी के बीच मै आऐगी तो मै दल के पैसो से उनका पेट भरने की बजाऐ अपने पिस्टल की दो गोली उनके सीने मै उतार दूंगा !!! मित्रो ये उसी आजाद की पिस्टल है जो देशप्रेम और आजादी से अभिभूत हो अपने माँ बाप के सीने मै गोली उतारने से भी पीछे हटने वाले नही थे !! मेरे लिऐ ईसकी कीमत किसी तीर्थ किसी मन्दिर किसी देवता के दर्शन से बडकर है !! आपकी आप लोग जानो ??------विक्की गिरधर !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment