Sunday, February 16, 2014

साथियो ,वो लोग गलत हैँ जो ये कह रहे हैँ कि एक डेढ़ महीने पहले "आ आ पा" मेँ शामिल हुए आशुटोप IBN(चमचमाते सफेद बाल वाले) को लोकसभा टिकट देकर डेढ़ साल से काम कर रहे कार्यकर्ताओं का अधिकार छीना गया है । अरे भइया आशुटोप जी डेढ़ साल से IBNमेँ बैठ के "आ आ पा" के समर्पित कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे थे . जब इलेक्शन लड़ना हुआ तो पार्टी जॉइन करने की औपचारिकता पूरी कर ली । जल्द ही पुण्य प्रसुन वाजपेयी और अंजना ओम कश्यप को भी कहीँ न कहीँ से टिकट दिया जाएगा ।

Don't Forget to Share

No comments:

Post a Comment